बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जले…

पानीपत स्थित एक घर में एलपीजी सिलेंडर फटने से 6 लोग जिंदा जल गए. हरियाणा में पानीपत के तहसील कैंप में राधा फैक्ट्री के पास गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक घर में सिलेंडर फट गया, जिससे घर में भयंकर आग लग गई.

जब यह हादसा हुआ उस वक्त घर के भीतर पति-पत्नी अपने चार बच्चों – 2 लड़कियों और 2 लड़के के साथ मौजूद थे. मृतकों की पहचान अब्दुल करीम (50), उसकी पत्नी अफरोजा (46), बड़ी बेटी इशरत खातुन (17-18), रेशमा (16), अब्दुल शकूर(10) और अफान (7) के रूप में हुई है. यह वेस्ट बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के रहने वाले

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज