रायगढ़, 29 जनवरी 2022/ भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के तहत स्वायत्त निकाय मौलाना आजाद एजुकेशन फाउन्डेशन द्वारा शैक्षणिक रूप से पिछड़े अल्पसंख्यक के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना स्थापित किया गया है। उक्त नवीन छात्रवृत्ति योजना के लिए 31 जनवरी 2022 तक पोर्टल में आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी अल्पसंख्यक के समस्त विद्यार्थियों को नवीन छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाईन आवेदन करवाने हेतु कहा है।