बैंक PO और क्लर्क समेत इन पदों पर होनी है भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

आईबीपीएस (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है और साल 2023 के लिए आईबीपीएस क्लर्क पीओ परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (ibps.in) पर सीआरपी आरआरबी-XII जारी कर दिया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट पर 01 जून से 21 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

देश भर में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए कार्यालय सहायक (क्लर्क), अधिकारी स्केल- I / पीओ (सहायक प्रबंधक) और अधिकारी स्केल 2 (प्रबंधक) और कार्यालय स्केल 3 (वरिष्ठ प्रबंधक) के पद के लिए लगभग 8600 वैकेंसी भरी जाएंगी. परीक्षा सामान्य भर्ती प्रक्रिया (आरआरबी-बारहवीं के लिए सीआरपी) के आधार पर आयोजित की जाएगी

कार्यालय सहायक (क्लर्क) पदों और अधिकारी स्केल 1 (पीओ) पदों के लिए परीक्षा दो फेज में आयोजित की जाएगी. हालांकि, अधिकारी स्केल 2 और 3 के लिए एक ही परीक्षा होगी. बैंक ने अपने परीक्षा कैलेंडर में 05, 06, 12, 13 और 19 अगस्त 2023 को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा और आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा निर्धारित की है. आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल 2 और 3 परीक्षा 10 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी.

Scroll to Top