ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ लंबे समय के इंतेजार के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जैसा कि उम्मीद की जा रही थी फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही अच्छी कमाई की है. कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन ही 90 करोड़ की कमाई कर सकती है. 5 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म सिर्फ हिंदी स्क्रीनिंग में 36-38 करोड़ रुपए कमा सकती है.
आदिपुरुष’ का पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दबदबा नजर आया है. भारत से लेकर विदेशों तक में इसने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. मल्टीप्लेक्स हों या सिंगल स्क्रीन फिल्म बेहतर साबित हो रही है. हालांकि फिल्म देख चुके दर्शकों के मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं
150 करोड़ रुपए तक हो सकता है वर्ल्डवाइड क्लेक्शन
फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने हिंदी के अलावा तेलुगू स्क्रीनिंग फिल्म ने विदेशों में भी अच्छा रिजल्ट दिया है. हालांकि अभी विदेशी नंबरों की गिनती होना बाकी है लेकिन शुरुआती दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड क्लेक्शन 140-150 करोड़ रुपए हो सकता है