Raigarh News गुरुवार को आबकारी विभाग ने लॉटरी के जरिए भांग की दुकान का ठेका दिया। अभी शहर में एक दुकान खोली जाएगी। जल्द ही ब्लाक स्तर पर दुकानें खुलेंगी। लगभग डेढ़ दशक के बाद राज्य सरकार ने भांग बेचने की अनुमति दी है। भांग की सप्लाई सरकारी डिपो से होगी। ठेके के बाद भांग से बनी मिठाई, ठंडाई के लिए आबकारी विभाग से अनुमति लेनी होगी। अभी भांग खुले बाजार में मिलती है। पत्ती, कली या फूल को पीसकर पाउडर के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त प्रकाश पाल ने बताया कि रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर, सरगुजा में भांग का लाइंसेसी डिपो है। यहीं से भांग सरकारी ठेके वाली दुकान पर भेजी जाएगी। गुरुवार को भांग की दुकान का ठेका लेने छह लोगों ने आवेदन किया था। लॉटरी के जरिए एक दुकान दी गई है। इसे 1 मई से खोला जाएगा। ऐसी दुकानें हर ब्लाक मुख्यालय में और शहर के दूसरे हिस्से में खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।
एक व्यक्ति पांच किलो तक खरीद सकता है भांग
Raigarh News जानकारी के मुताबिक प्रदेश के दूसरे शहरों की सरकारी भांग दुकानों में एक व्यक्ति पांच किलो तक भांग खरीद सकता है। बाजार में इसकी बिक्री पाउडर या पत्ती के रूप में होती है लेकिन ठेके वाली दुकानों में गोली की शक्ल में 200-300 ग्राम के पैकेट मिलेंगे।
सुसाइड नोट में ये लिखा…
खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा गया था। इसके बाद पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। यह सुसाइड नोट प्रीति ने अपने भाई के नाम लिखा है। सुसाइड नोट में प्रीति ने लिखा है कि मैं अपने प्रेमी से बहुत प्यार करती थी। मगर उसने मुझे धोखा दिया है और आज शादी कर रहा है। उसने लिखा मैंने बहुत जीने की कोशिश की, लेकिन जिंदगी से हार गई हूं।
प्रीति ने आगे लिखा है भैया मुझे माफ कर देना। अब आप किसी पर भरोसा नहीं करना। मेरी अंतिम इच्छा है कि मेरी प्रेमी को यह जरूर बताना कि मैं उसे कितना प्यार करती थी। उससे यह भी कहना कि मेरे मरने के बाद मेरी लाश देखने जरूर आए। इसके अलावा भी युवती ने कई बातों को जिक्र सुसाइड नोट में किया है।
भाई बोला-मैं शादी ही नहीं होने देता
परिजनों ने बताया है कि प्रीति का दर्री क्षेत्र में रहने वाले युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग था। इस बीच युवक की शादी लग गई थी। शुक्रवार को युवक की शादी होने वाली थी। इस बात से युवती परेशान थी। आखिरकार सुबह उसने यह कदम उठा लिया है। इस पूरे मामले को लेकर प्रीति के भाई केशर दास महंत ने कहा है कि जिस युवक के कारण मेरे बहन की मौत हई। उसकी शादी शुक्रवार को होने वाली थी। उसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। केसर ने कहा कि मुझे पता होता तो मैं उस लड़के की शादी ही नहीं होने देता। मैं उस लड़के से अपनी बहन की शादी करवाता। अब मुझे इंसाफ चाहिए।