ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या…

CG News छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निगरानी बदमाश की सूची में शामिल कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। संजू की हत्या शाम चार बजे के करीब सकरी बाईपास चौक में उस वक्त की गई जब वो फार्म हाउस से अपने घर लौट रहा था। एक ब्रेकर के पास उसकी एमजी हेक्टर कार धीमी हुई और दोनों तरफ से हमलावरों ने गोलियां चलाईं। संजू के सिर और शरीर पर तीन से अधिक गोलियां लगी और उसकी वहीं मौत हो गई

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री संजू त्रिपाठी बुधवार दोपहर को अपने तावाताल गांव के फार्म हाऊस से लौटकर बिलासपुर के कुदुदंड इलाके में स्थित अपने घर जा रहे थे। वो अभी यहां बिलासपुर-मुंगेली रोड पर सकरी बाईपास के पास पहुंचे थे। जहां एक ब्रेकर था। जिसके कारण उनकी कार भी धीरे थी। इसी दौरान 2 कार में बदमाश पहुंचे और एक के बाद एक 3 से ज्यादा गोलियां उनके सिर पर दाग दी।

मौके से गोलियां के टुकड़े बरामद किए गए हैं।
मौके से गोलियां के टुकड़े बरामद किए गए हैं।

घटना के बाद फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर अफरा तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थीं। वहीं इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को भी गई दी। जिसके बाद एसएसपी पारुल माथुर समेत पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। कार की शीशें टूट चुके हैं। परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है। कहा जा रहा है कि बदमाशों ने अपना चेहरा ढंक रखा था। जिसके चलते लोग उन्हें नहीं देख पाए हैं।

CG News पुलिस ने मौके से गोलियों के टुकड़े बरामद किए हैं। फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि यह पूरी वारदात जमीन विवाद को लेकर हुई है। मगर पुलिस ने इस बात की कोई जानकारी अभी नहीं दी है। बताया गया है कि संजू त्रिपाठी के ऊपर से पहले कई केस दर्ज हैं। कुछ समय पहले उसने अपने भाई से भी विवाद किया था।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज