Uttarakhand उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे एक SUV करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। SUV में 21 लोग सवार थे। 2-3 लोग छत पर बैठे थे। इन्हें गंभीर चोटें आई हैं। SUV उत्तराखंड के ही जोशीमठ से पल्ला जाखुला गांव की ओर जा रही थी।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। साथ ही मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

पहाड़ी पर चढ़ते हुए ड्राइवर का कंट्रोल बिगड़ा
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू कर दिया। स्थानीय लोग बताते हैं कि पल्ला गांव के पास SUV पहाड़ी पर चढ़ने का प्रयास कर रही थी, लेकिन ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और SUV खाई में जा गिरी। जहां हादसा हुआ, वहां बरसाती नाला है जिसकी वजह से सड़क कच्ची और पथरीली है।


सड़क पर वाहनों को जाने की अनुमति नहीं है
Uttarakhand ARTO ने बताया कि वाहन के सभी कागज सही पाए गए हैं, लेकिन जहां हादसा हुआ, उस सड़क पर गाड़ी ले जाने की अनुमति नहीं है। 2020 से 11 किलोमीटर लंबी उर्गम-पल्ला जखोला सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। हादसे से पहले SUV चेक पोस्ट से होकर गुजरी थी, लेकिन यहां उसे किसी ने नहीं रोका।