India vs South Africa: T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. इसके बाद धमाकेदार तरीके से नीदरलैंड्स को शिकस्त दी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल का टिकट कटाना चाहेगी
साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
वर्ल्ड कप मैचों में भारत का पलड़ा भारी
अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाती है, तो India vs India vs South Africa: सेमीफाइनल में एंट्री का उसका दावा काफी मजबूत हो जाएगा। टीम इंडिया 2014 के बाद पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका से भिड़ रही है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 4 मैच जीते हैं। साउथ अफ्रीका ने सिर्फ एक मैच जीता है। साउथ अफ्रीका 2009 के वर्ल्ड कप के बाद से टी-20 वर्ल्ड कप में भारत से एक भी मैच नहीं जीत पाई है।