भटके हुए बालक को भूपदेवपुर पुलिस की परिजनों के सुपुर्द

Raigarh News  । कई छोटे-बड़े उद्योग, कारखानों में विश्वकर्मा पूजा के दिन देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन के बाद काम बंद कर संयंत्र आमजन के भ्रमण के लिए खुला रखते हैं।

● *विश्वकर्मा पूजा के दिन फैक्ट्री घूमने निकला बालक भटक कर पहुंचा था ग्राम कोडतराई*….

● *डायल 112 से भूपदेवपुर राइनो को देर रात मिली सूचना पर भूपदेवपुर पेट्रोलिंग पहुंचकर की त्वरित कार्यवाही*….

Raigarh News   जिले में कई छोटे-बड़े उद्योग हैं, कल दिनांक 17/06/2022 को विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य पर रायगढ़ पतरापाली का एक किशोर बालक फैक्ट्री भ्रमण के इरादे से अपने परिजनों को बिना बताएं अकेले से निकला और देर रात तक घर नहीं पहुंचा, रात्रि करीब 9:30 बजे ग्राम कोडातराई में ग्रामीणों ने बालक को अकेले भटका हुआ और परेशान देखकर डायल 112 को सूचना दिए । डायल 112 कर्मचारियों द्वारा थाने की पेट्रोलिंग को भी ग्राम ककोडतराई पहुंचने कहा गया। बिना वक्त गंवाए डायल 112 ईआरवी वाहन और थाना भूपदेवपुर की पेट्रोलिंग पार्टी के आरक्षक मुरलीमनोहर पटेल, कृष्णकुमार वारेन, गिरधारी खडिया ग्राम कोडतराई पहुंचे , जिन्हे ग्रामीण बताएं कि रुक-रुक कर हो रही वर्षा के बीच बालक काफी देर से घबराया हुआ गांव में इधर-उधर भटक रहा है । आरक्षकों द्वारा थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक अमित शुक्ला को वस्तुस्थिति स्थिति से अवगत कराएं । थाना प्रभारी द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी को बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द करने निर्देशित किया गया । पेट्रोलिंग पार्टी को बालक अपना नाम नवीन सिंह उम्र करीब 16 वर्ष और पतरापाली रायगढ़ का रहने वाला और घर से फैक्ट्री घूमने आना बताया । बालक मेन रोड छोड़कर गांव के खेत पगडंडी रास्तों से कोडतराई पहुंचा था। जिसे पेट्रोलिंग पार्टी वाहन में बिठाकर पतरापाली लेकर आई । तेज बारिश के बीच आरक्षकगण बालक का घर ढूंढकर उसके पिता लक्ष्मण सिंह के पास पहुंचे जिनसे पूछताछ किए तो वे बताये कि सुबह से लड़का निकला है जो कभी घर से बाहर अकेले नहीं जाता है, देर रात घर नहीं आने से सभी परेशान थे । घर के लोग नवीन को खोजने निकले हैं और रिश्तेदारों से संपर्क कर जानकारी ले रहे थे। पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा बालक को उसके पिता और पड़ोसियों इरशाद रजा, अवधेश सिंह के समक्ष सुपुर्दनामे में दिया गया । तेज बारिश में अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे आरक्षकों को बालक के परिजनों द्वारा साधुवाद दिया गया ।

Also Read  हाथियों का आतंक: 2 लोगों को मारा डाला, कई मकान तोड़े और बर्बाद कर दिए फसल

Scroll to Top