भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा. पहले दो टी20 हार चुकी टीम इंडिया अगर आज भी हार जाती है तो वो सीरीज गंवा देगी. ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो से कम नहीं है.
वेस्टइंडीज ने पहला टी20 चार रनों से जीता था. इसके बाद दूसरे टी20 में मेजबान टीम को दो विकेट से जीत मिली. अब तीसरा टी20 जीतकर वेस्टइंडीज की टीम सात साल बाद भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीतना चाहेगी. वहीं हार्दिक पांड्या की टीम का लक्ष्य सीरीज हार के खतरे को टालने पर रहेगातीसरे टी20 में विस्फोटक युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिल सकता है. यशस्वी ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया. वह पहली गेंद से ही गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं. कई बार उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया है. अगर यशस्वी को डेब्यू का मौका मिलता है तो फिर वह ईशान किशन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. फिर शुभमन गिल को तीन नंबर पर खेलना होगा.