साउथ कोरिया में फ्लैश फ्लड के बाद भारी तबाही मची है. लगातार भारी बारिश के बाद डैम में पानी भर गया है. डैम का पानी सड़कों पर आ गया है, लोगों के घरों में घुस गया है. सेंट्रल साउथ कोरिया में एक टनल के ध्वस्त हो जाने से दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं रेस्क्यू कर्मियों ने टनल के भीतर फंसी बस से पांच शवों को निकाला है. कई लोग सुरक्षित भी निकाले गए हैं. बचावकर्मी कई दिनों की भारी बारिश के बाद टनल में फंसे वाहनों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. यह साफ नहीं है कि टनल में कितने लोग फंसे हुए हैं.
चुंगचिओंग प्रांत में शुक्रवार को एक स्लो ट्रेन भी लैंडस्लाइड का शिकार हो गई. ट्रेन में कोई यात्री नहीं था. इस हादसे के बाद सभी स्लो ट्रेनों और बुलेट ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. खराब मौसम की वजह से यहां बुलेट ट्रेन देरी से चल रही हैं.देशभर में 9 जुलाई से लगातार भारी बारिश हो रही है. बाढ़ आ गई है. कई प्रांत पानी में डूब गए हैं. सात हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है. लैंडस्लाइड की वजह से दर्जनों घर तबाह हो गए हैं. रेलवे स्टेशनों और सड़कों पर पानी भर गया है.कोरिया मौसम विभाग ने अगले सप्ताह बुधवार तक और ज्यादा बारिश का अनुमान लगाया है. चेतावनी दी गई है कि मौसम की स्थिति गंभीर खतरा पैदा कर सकती है. पिछले एक पखवाड़े में भारत, चीन और जापान सहित कई देशों में अत्यधिक बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन हुआ है