झारखंड और बिहार में अलसुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। झारखंड के पाकुड़, दुमका, देवघर, साहिबगंज, रामपुर सहित आसपास के इलाकों में और बिहार के भागलपुर में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र झारखंड का पाकुड़ में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे मिला। भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।