भेंट-मुलाकात : ग्राम सिवनी : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात में आम लोगों से संवाद करते हुए कहा कि पंजाब में प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य गत समस्या हो रही

CG Newsमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात में आम लोगों से संवाद करते हुए कहा कि पंजाब में प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य गत समस्या हो रही

पैरा जलाने से बहुत समस्या होती है।

इस समस्या से बचने के लिए उन्होंने गौठान के लिए खेत में बचे पैरा को दान करने अपील की।

 

उन्होंने कहा कि पैरा से गांव के मवेशी को चारा मिलेगा। गौ माता की सेवा होगी। पैरा को जलाना नहीं है। गौठान में दान करना है।

 

– हर गौठान को 40 हजार दिया जा रहा है पैरा संकलन व्यवस्था के लिए। मुख्यमंत्री ने लोगों से पैरा दान के लिए संकल्प लिया।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज