भेंट मुलाकात – राजपुर

CG News लैलूंगा की अंजना कुजूर ने बताया कि उनके चार साल के बेटे के दिल में छेद था, वो उसके बचने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन मुख्यमंत्री की पहल पर चिरायु योजना से उसका इलाज हुआ और अब युवान पूरी तरह से स्वस्थ है जिसके लिए वो मुख्यमंत्री की शुक्रगुजार हैं।

 

भेंट मुलाकात - राजपुर
भेंट मुलाकात – राजपुर

Also Read  महिंद्रा लांच कर रही है New Electric Car, और जानिए गजब के फीचर्स

CG News चांदनी मिश्रा नाम की स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल लैलूंगा की छात्रा ने बताया की स्कूल में टीचर की कमी है, मुख्यमंत्री ने कहा कि कमी दूर कर देंगे, छात्रा ने पूछा कि आपके चेहरे की मुस्कान का राज क्या है, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये गुण सिर्फ इंसानों को मिला है, जो काम हम कर रहे हैं उसमें मजा आना चाहिए. तुम पढ़ रही हो तो पढ़ने में मजा आना चाहिए तो मुस्कान बनी रहेगी। तनाव में नहीं खुश रहना चाहिए और सबकी सेवा करो, सेवा में जो मजा है वो कहीं और नहीं।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज