मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा से पांचवीं बार पूछताछ, EOW करेगी पूछताछ

Nora Fatehi 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए एक्ट्रेस नोरा फतेही और पिंकी ईरानी दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) के दफ्तर पहुंच गई हैं।

पिंकी और नोरा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी। इससे पहले बुधवार को एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और पिंकी ईरानी से पूछताछ हुई थी।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा से पांचवीं बार पूछताछ, EOW करेगी पूछताछ
मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा से पांचवीं बार पूछताछ, EOW करेगी पूछताछ

इस केस में नोरा से पांचवीं बार पूछताछ होगी। EOW की टीम चार अन्य एक्ट्रेसेस- निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल से भी पूछताछ कर सकती है। इन लोगों ने तिहाड़ जेल में सुकेश से मुलाकात की थी। वहीं, बुधवार को EOW ने जैकलीन से 8 घंटे की पूछताछ की, जिसमें 100 से ज्यादा सवाल किए गए।

जैकलीन-नोरा का डायरेक्ट कनेक्शन नहीं- कमिश्नर

स्पेशल कमिश्नर रविंद्र यादव ने कहा- पिंकी ईरानी यहां हैं, इसलिए हम दोनों से पूछताछ करना चाहते हैं। कुछ चीजें हैं जिन्हें स्पष्ट करने की जरूरत है। हालांकि, इस केस में नोरा और जैकलीन के बीच कोई डायरेक्ट कनेक्शन नहीं है।

नोरा ने गिफ्ट की बात कबूली थी

ED की पूछताछ में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज को लग्जरी कार समेत कई महंगे तोहफे देने का खुलासा किया था। 14 अक्टूबर 2021 को नोरा और सुकेश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी। इस दौरान नोरा ने खुद 1 करोड़ से ज्यादा कीमत की लग्जरी गाड़ी गिफ्ट में लेने की बात कबूल की थी।

 

सुकेश की पत्नी लीना पॉल के चेन्नई में हुए एक इवेंट को अटेंड करने के बदले में नोरा फतेही को एक BMW कार और एक आईफोन गिफ्ट के तौर पर दिया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 सेक्शन 50(2) और 50(3) के तहत नोरा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया था। इसमें उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया था।

 

एक्ट्रेसेस से पहले भी पूछताछ हो चुकी है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिंकी ईरानी ने निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल को सुकेश से मिलवाया था। ये मुलाकातें सुकेश के अलग-अलग नामों से करवाई गई थीं। इसके बदले कॉनमैन ने एक्ट्रेसेस को पैसे और गिफ्ट दिए थे। इस केस में ED इन सभी एक्ट्रेस से पहले एक बार पूछताछ कर चुकी है। इन्होंने सुकेश से मुलाकात की बात भी स्वीकार की थी।

 

निकिता ने तिहाड़ में दो बार की मुलाकात

ED की चार्जशीट के मुताबिक, निकिता तंबोली ने सुकेश से तिहाड़ से जेल में दो बार मुलाकात की थी। सुकेश से मिलने के लिए निकिता मुंबई से दिल्ली आई थीं। वह तिहाड़ जेल के गेट 3 में BMW कार से पहुंचीं, यहां एक इनोवा आई और निकिता को जेल के अंदर ले गई। जेल में एंट्री के दौरान ना निकिता की चेकिंग की गई और ना ही उनसे ID मांगी गई। वह पहली बार 2018 में सुकेश से मिली थीं। इस दौरान पिंकी ने ठग से 10 लाख रुपए लिए, इसमें से 1.5 लाख रुपए निकिता को दिए। वहीं, दूसरी मुलाकात में निकिता को सुकेश ने 2 लाख रुपए कैश और एक गूची का बैग गिफ्ट किया था।

Also Read।  पारदर्शी प्रशासन और योजनाओं का लाभ देकर उन्हें आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता :मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

चैट के लिए दिए 5 लाख रुपए

Nora Fatehi ED की चार्जशीट के अनुसार, अरुषा पाटिल कॉनमैन से कभी नहीं मिली। उसने सिर्फ सुकेश से वॉट्सऐप पर चैट की थी। इसके लिए उन्हें अकाउंट में 5.20 लाख रुपए मिले, लेकिन इसमें से 1 लाख रुपए उन्होंने पिंकी ईरानी को ट्रांसफर किए थे।

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज