महाराष्ट्र में BJP की रिकॉर्ड जीत, ऐसे पलटी बाजी?

महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2024 की रिकॉर्ड जीत से साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन का गम मिटा दिया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे से शनिवार को भाजपा (BJP) और महायुति (Mahayuti) के समर्थकों के चेहरे खिल गए. महाराष्ट्र की सत्ता में महायुति के बरकरार रहने का जनादेश मिल गया है.

चुनाव आयोग के अब तक सामने आए आंकड़े के मुताबिक, महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में महायुति 223 सीटें जीतते दिख रही है. वहीं, भाजपा अकेले 129 सीटों पर आगे है. राजनीति के जानकार देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से उनको मिले भरपूर सहयोग को महाराष्ट्र में भाजपा की रिकॉर्ड जीत का क्रेडिट दे रहे हैं. आइए, जानते हैं कि साल भर से भी कम समय में फडणवीस ने कैसे पूरी सियासी बाजी पलट दी?

पीएम मोदी का नारा दोहराया, नतीजे से पहले संघ प्रमुख से मुलाकात

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की बढ़त पर देवेंद्र फडणवीस ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ को दोहराया. इसके साथ ही उन्होंने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का मशहूर नारा भी जोड़ दिया. वहीं, भाजपा के पितृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से जीते फडणवीस ने चुनाव से पहले, प्रचार अभियान के दौरान और नतीजे से ठीक पहले संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत समेत कई पदाधिकारियों से मुलाकात से अपनी रणनीति जाहिर कर दी.

महाराष्ट्र में तेज हुई देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने की मांग

मतगणना के आखिरी चरण में रुझान दिखाते हैं कि महायुति महाराष्ट्र में सरकार को दोहराने के लिए तैयार है. वहीं, अगले मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस को लाने की मांग और बढ़ गई है. उनके आवास पर सुबह से ही ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने कहा, “मुख्यमंत्री महायुति से होगा और जाहिर है, सबसे बड़ी पार्टी के पास अधिक संभावना है और भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के साथ, अगर भाजपा का कोई मुख्यमंत्री होगा, तो वह देवेंद्र फडणवीस होगा.”

मां सरिता फडणवीस ने भी देवेंद्र की मेहनत को दिया जीत का क्रेडिट

देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने भी कहा कि उनके बेटे ने चुनाव में कड़ी मेहनत की है और बिना किसी संदेह के वह मुख्यमंत्री बनेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सरिता फडणवीस ने कहा, “बेशक, वह सीएम बनेंगे. यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है. वह 24 घंटे कड़ी मेहनत कर रहा था.” इस बीच मां के साथ फडणवीस की दिल को छू लेने वाली फ़ोन कॉल भी वायरल हो गई. इसमें फडणवीस को यह कहते हुए सुना गया, “मैं शाम को आऊंगा. मैं यहां सब काम खत्म कर दूंगा और शाम तक आ जाऊंगा. मैं आपको बता दूंगा. धन्यवाद, अपना आशीर्वाद दें.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज