महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में NDA आगे,देखे झारखण्ड के रुझान

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए अच्छी खबर सामने आई है. रुझानों में महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन 209 सीटों पर आगे है. वहीं, INDIA गठबंधन 66 सीटों पर आगे है. वहीं, झारखंड में भी बीजेपी गठबंधन बहुमत के पार पहुंच गया. गठबंधन 45 सीटों पर आगे है. जबकि जेएमएम गठबंधन 34 सीटों पर आगे है।

महाराष्ट्र के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति को दो तिहाई बहुमत मिल गया है और महायुति 200 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं महाविकास अघाड़ी 74 पर आगे चल रहा है. बीजेपी अपने दम पर 109 सीटों पर आगे चल रही है।

महाराष्ट्र की नागपुर वेस्ट सीट से देवेंद्र फडणवीस ने अपनी बनाई हुई शुरुआती बढ़त को कायम रखा है. वहीं अब तक के रुझानों में उनके गठबंधन को बहुमत मिल चुका है। महाराष्ट्र में महायुति को रुझानों में बहुमत मिल चुका है. अब तक के रुझानों से एमवीए को झटका लगता दिख रहा है।

महाराष्ट्र में बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने के बेहद करीब दिख रही है. अभी तक जो रुझान मिले हैं उसके मुताबिक बीजेपी अकेले अपने दम पर 100से ज्यादा सीटों पर अभी आगे है. ऐसे में बीजेपी को इतनी सीटें मिलता देख एकनाथ शिंदे और अजित पवार जैसे उनके सहयोगियों का राजनीतिक समीकरण बिगड़ सकता है।

Scroll to Top