Mahindra XUV400 महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी- महिंद्रा एक्सयूवी400 अनवील कर दी है. कार निर्माता ने पुष्टि की है कि मॉडल के लिए बुकिंग जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में शुरू होगी, इसके बाद महीने के अंत तक इसे लॉ्च कर दिया जाएगा. नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी 39.5kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो डस्ट और वाटरप्रूफ है. इसकी IP67 रेटिंग है. इसका मोटर 110kW (148bhp) पावर और 310Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. XUV400 के बैटरी पैक में अत्याधुनिक ली-आयन सेल का इस्तेमाल किया गया है.

महिंद्रा का दावा है कि उसकी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 456 किमी (भारतीय ड्राइविंग साइकिल के अनुसार- MIDC) की रेंज देती है. यह 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे की है. महिंद्रा का दावा है कि इसका बैटरी पैक 50kW DC फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो सकता है. 7.2kW/32A आउटलेट से इसे 0 से 100% चार्ज करने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा जबकि स्टैंडर्ड 3.3kW/16A घरेलू सॉकेट से 13 घंटे का समय लगेगा.
इलेक्ट्रिक एसयूवी तीन ड्राइविंग मोड- फन, फास्ट और फियरलेस के साथ आएगी. यह सेगमेंट-फर्स्ट सिंगल पेडल ड्राइव मोड- लाइवली मोड भी ऑफर करती है. फीचर्स की बात करें तो इलेक्ट्रिक XUV400 में EV-स्पेसिफिक डेटा के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसमें वॉयस कमांड और एसएमएस रीड आउट फीचर के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट भी मिलेगा.
Also Read विटामिन डी की कमी होने पर क्या होता है, नैचुरल तरीके से ऐसे बढ़ाएं
Mahindra XUV 400 लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड विंग मिरर, पावर्ड सनरूफ, 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.