● *एफआईआर की जानकारी पर भागने की फिराक में थाना आरोपी, बस स्टैंड सारंगढ़ पर गिरफ्तार*….
● *ग्राम खैरझिटी में हुई घटना पर गंभीरता पूर्वक त्वरित कार्रवाई किये चौकी प्रभारी कनकबीरा*….
*रायगढ़* । पुलिस चौकी कनकबीरा अन्तर्गत ग्राम खैरझिटी में पति की प्रताड़ना से महिला द्वारा स्वयं पर आग लगाकर आत्महत्या के मामले में संवदेनशील पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी कनकबीरा द्वारा महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी को फरार होने से पूर्व गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
पुलिस चौकी कनकबीरा (थाना सारंगढ) में थाना कोतवाली से बिना नम्बरी मर्ग डायरी अग्रिम जांच के लिये प्राप्त हुई । मृतिका *अनिता चौहान पति अमित कुमार चौहान उम्रि 25 साल साकिन खैरझिटी* की मृत्यु दिनांक 03.10.2021 को केजीएच में ईलाज के दौरान हुई थी । चौकी प्रभारी एमडी जायसवाल द्वारा चौकी कनकबीरा में मर्ग क्र0 110/2021 धारा 174 जाफौ कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर जांच दौरान मृतिका के वारिसानों, गवाहों का कथन लिया गया जिसमें वे बताये कि करीब 10-12 साल पहले *अमित कुमार चौहान पिता देवनारायण चौहान उम्र 33 साल साकिन खैरझिटी चौकी कनकबीरा* के साथ अनिता चौहान की शादी हुई थी । दोनों के दो बच्चे हैं, अमित आये दिन शराब, गांजा पीकर अनिता को मारपीट झगड़ा विवाद करता था और घर से निकाल देने की बात कहता था जिससे अनिता क्षुब्ध, प्रताडित होकर दिनांक 27.09.2021 के रात्रि करीब 11.00 बजे स्वयं पर मिट्टी तेल डाल कर आग लगा ली थी जिसका ईलाज दौरान रायगढ़ में निधन हो गया । मृतिका के पति अमित कुमार चौहान पर अपराध धारा 306 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आज दिनांक 22.01.2022 को विवेचना में लिया गया । आरोपी को उस पर अपराध कायम होने की जानकारी होने पर सारंगढ़ भाग गया था जिसे चौकी प्रभारी स्टाफ के साथ सारंगढ़ क्षेत्र में पतासाजी कर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर चौकी लाया गया । आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर सारंगढ़ न्यायालय पेश किया गया जहां से उसका जेल वारंट जारी किया गया है ।