माँ के जयकारे के साथ निकली कलश यात्रा

Raigarh News ग्राम पंचायत संगीतराई डीपापारा में नवरात्रि के शुभ अवसर में स्थानीय महिला पुरुष और कन्याओ द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा श्रद्धालु महिलाओं और कन्याओ ने अपने सर पर कलश लेकर यात्रा निकाली। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला ,पुरुष ,युवक ,युवती, बुजुर्ग और बच्चे शामिल रहे। अपनी धार्मिक आस्था औऱ परम्परा को निभाते हुए नवरात्रि के उपलक्ष्य में निकाली गयी भव्य कलश यात्रा में माता जगदम्बा की आराधना और भक्ति भाव को लेकर पूजा अर्चना का दौर शुरू किया जाएगा ,नवरात्रि पर्व की तैयारी जोरों से प्रारंभ हो चुकी है तथा संगीतराई डीपापारा के सभी मंदिरों तथा नवयुवक दुर्गापूजा समिति द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है।और अलग अलग रूपो में माँ की आराधना की जाएगी। कलश यात्रा के साथ ही पूरा गांव शक्ति की भक्ति में लीन हो गया।

माँ के जयकारे के साथ निकली कलश यात्रा
माँ के जयकारे के साथ निकली कलश यात्रा

मुख्य आकर्षण का केंद्र दुर्गा रूप लिए रेशमी सिदार।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज