मारुति सुजुकी ने आज (5 जुलाई) अपनी पहली प्रीमियम MPV ‘इनविक्टो’ (Invicto) को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की सबसे महंगी कार है। कार की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपए है जो टॉप वैरिएंट में 28.42 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा इनविक्टो को हर महीने 61,860 रुपए के सब्सक्रिप्शन पर भी लिया जा सकता है।
मारुति सुजुकी की पहली प्रीमियम MPV
इनविक्टो टोयोटा की इनोवा हाइक्रोस बेस्ड मारुति की पहली प्रीमियम मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) है। इसका ओवरऑल बॉडी लेआउट इनोवा हाईक्रॉस के जैसा ही है। हालांकि इसके फ्रंट और रियर एक्सटीरियर डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं।
इनविक्टो मारुति की पहली कार है, जिसमें रूफ एंबिएंट लाइटिंग के साथ इलेक्ट्रिक पैनारोमिक सनरूफ और हाइब्रिड (पेट्रोल-इलेक्ट्रिक) इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा कार को वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सेकेंड रो कैप्टन सीट, थर्ड रो में 3 एडल्ट सीट, 7 और 8 सीट ऑप्शन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रैक, वन टच पावर्ड टेलगेट, 40+ इंटेलिजेंट कनेक्टिंग फीचर और मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर के साथ पेश किया गया है।