मालवा ऑक्सीजन फैक्ट्री पर केमिकल ब्लास्ट; मची अफरा- तफरी, इतने कर्मचारी हुए घायल

मध्य प्रदेश के रतलामा जिले में स्तिथि मालवा ऑक्सीजन फैक्ट्री पर केमिकल ब्लास्ट हो गया है. ब्लास्ट होने के बाद वहां भदड़ मंची । इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को आनन- फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।  बता दें कि हादसे में घायल हुए दो कर्मचारियों को इंदौर रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा दो और को ले जाने की बात चल रही है. इंदौर रेफर को लेकर घायलों के परिजनों और कंपनी के लोग में विवाद की भी स्थिति बनी हुई है.

Read More:आज सोने – चाँदी के दाम में हुई भारी गिरावट, जाने क्या है? आज के ताजा भाव

घायल कर्मचारियों ने बताया…?

मालवा ऑक्सीजन के प्लाट नंबर 7 में 28 नंबर रिएक्टर में आग का गुबार निकला, जिसमें 4 कर्मचारी मालवा ऑक्सीजन के झुलस गए हैं,

Read More:Cg News: रायपुर रेलवे स्टेशन पर युवती ने आग लगाकर की खुदकुशी, जांच मे जुटी पुलिस

कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई:- हालांकि ये कैसा केमिकल ऑक्सीजन के प्लांट में था इसे लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. कर्मचारियों की मानें तो कोई रॅा माल यहां पर बनता था, ये माल पाउडर फोम में बनता था हालांकि ये क्या था ये अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज