मुख्यमंत्री की पहल से पैरालिसिस बीमारी से जूझ रहे मानकुवेर नाग को मिला व्हील चेयर

रायपुर, 19 सितम्बर 2024

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल से बगिया में स्थापित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के द्वारा लोगों की मदद करने का सिलसिला सतत् रूप से जारी है। इसी कड़ी में पैरालिसिस बीमारी से जूझ रही बगीचा तहसील के महादेवडांड टुकुपानी निवासी श्रीमती मानकुवेर नाग चलने-फिरने में असमर्थ थीं। उन्हें मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से व्हील चेयर प्रदान की गई है। पैरालिसिस बीमारी से पीड़ित श्रीमती मानकुवेर नाग के परिजनों ने सीएम कैंप कार्यालय बगिया में पहुंचकर मदद के लिए आवेदन किया था। परिवार की इस अपील को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई की गई।

मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें व्हील चेयर प्रदान किया। उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। इस सहायता से मानकुवेर नाग और उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी दिखी। श्रीमती मानकुवेर नाग ने कहा कि व्हील चेयर मिलने से अब वे अपने दैनिक कार्यों को आसानी से कर पाएंगी। परिवार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उनकी धर्मपत्नी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कहा कि इस मदद से उनके जीवन में एक नई आशा और राहत आई है।

Scroll to Top