मुख्यमंत्री ने आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर उन्हें किया नमन

CG News मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भूदान आंदोलन के प्रणेता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य विनोभा भावे की 11 सितंबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा कि आचार्य भावे ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा और आजादी की अलख जगाने में बिता दिया। वे सामाजिक और रचनात्मक रूप से बहुत सक्रिय रहे। उन्होंने समाज में असमानता समाप्त करने बराबरी के सिद्धांत पर जोर दिया। श्री बघेल ने कहा कि आचार्य विनोबा भावे की शिक्षा और दर्शन हमें सहीं मार्ग दिखाते रहेंगे।

Also Read कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से मिले संकेत ,इतने रुपये सस्ता होगा Petrol-Diesel!

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज