मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वर्गीय दुलारी लाल सिन्हा को दी श्रद्धांजलि

 

 

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष, गृहमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि हुए शामिल

रायपुर, 20 जून 2023

 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बोडरा पहुंचकर संजारी बालोद के विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा के पिता स्वर्गीय श्री दुलारी लाल सिन्हा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वर्गीय सिन्हा के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रीमती संगीता सिन्हा और उनके परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास मंहत, गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, विधायक भानुप्रतापपुर श्रीमती सावित्री मण्डावी, पूर्व विधायक श्री भैयाराम सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वर्गीय श्री दुलारी लाल सिन्हा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए समाज सेवा एवं जन कल्याण के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की। श्री बघेल ने कहा कि स्वर्गीय सिन्हा का इस संसार से चला जाना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए ईश्वर से इस अपार दुख की घड़ी में स्वर्गीय सिन्हा के परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

क्रमांक: 1535/सौरभ/ठाकुर

Scroll to Top