मुख्यमंत्री श्री बघेल श्रीमती भागमती सिरमौर के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए

CG News मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज रायपुर जिले के तिल्दा विकासखण्ड के ग्राम किरना पहुंचकर पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा की माता श्रीमती भागमती सिरमौर के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने श्रीमती भागमती सिरमौर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्री बघेल ने स्वर्गीय श्री भागमती सिरमौर के शोक संतप्त परिवारजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री के साथ ग्राम किरना पहुंचे गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने भी श्रीमती सिरमौर को श्रद्धांजलि दी।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज