मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम घुमका भेंट-मुलाकात के दौरान की गई घोषणाएँ

CG NEWS1. घुमका को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।

 

2. घुमका में स्वामी आत्मा अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा।

 

3. घुमका को 3 महीने के भीतर पूर्ण तहसील क्रियान्वयन करने की घोषणा।

 

4. बघेरा में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।

 

5. रुसे बांध से नहर लाइनिंग की घोषणा।

 

6. घुमका से गोपालपुर सड़क चौड़ीकरण की घोषणा।

 

7. तेंदुनाला जलाशय में नहर लाइनिंग और उसके विस्तार की घोषणा।

 

8. जेवर कट्टा जलाशय में नहर लाइनिंग के कार्य की घोषणा।

 

9. हडुवा, खारा और मुरमुंदा में हाई स्कूल से हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज