मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा-महासमुंद के ग्राम-सिरपुर में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं

CG News 1. ग्राम सिरपुर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की स्थापना की जायेगी ।

2. सिरपुर क्षेत्र के ग्राम पासिद में हाई स्कूल की स्थापना की जायेगी।

3. तुमगांव में उप तहसील की स्थापना की जायेगी।

4. तुमगांव से महासमुंद सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति दी जायेगी।

5. तुमगांव में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू की जायेगी।

6. महासमुंद शहर के बाहर बस स्टैण्ड बनाया जायेगा।

7. बावनकेरा से रामाडबरी तक सड़‌क निर्माण।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज