भेंट-मुलाकात : दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, ग्राम पुरई
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के बारे में मुख्यमंत्री द्वारा पूछने पर सरस्वती ने बताया कि मेरे बेटे का नाम लक्ष्य है, आंगनबाड़ी में चेक कराया तो वजन कम मिला। फिर आंगनबाड़ी में गर्म दूध केला आदि खाद्य सामग्री मिली, अब हम स्वस्थ है।
सरस्वती ने मुख्यमंत्री से कहा कि बहुत-बहुत धन्यवाद, अब हमर बच्चा मन रिंगि-चिंगी नई रहय।