भेंट-मुलाकात : दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, ग्राम पुरई
मुख्यमंत्री से बात करते हुए थानेश्वर साहू ने अपनी स्वरचित कविता सुनाई
2 रुपया में गोबर खरीदी कि, यह गौरव की बात है।
अनेक मिलकर बनते हैं,
ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार
ऐसे ही हैं हमारे मुख्यमंत्री चमकते सितारे।
इस दौरान थानेश्वर लंबी कविता सुनाते गये और लोग झूमते गए,
आखरी में मुख्यमंत्री ने कहा कि और कुछ कहेंगे, इस पर थानेश्वर ने कहा कि शहीद मुकेश साहू के नाम पर प्रतिमा लगाए। इसे स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा हम 5 लाख रुपये देंगे।