देश कि राजधानी दिल्ली-एनसीआर पॉल्यूशन की कहर से परेशान है। क्योंकि यहां की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि सांस लेने मे लोगो को दिक्कत हो रही है। लोगो को दिनभर मास्क का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। साथ ही स्कूल-कॉलेज की क्लासेज ऑनलाइन चलाने का फैसला लिया गया है। इस बीच दिल्ली में नया ट्रैफिक नियम लागू कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी की एक सड़क पर एकतरफा ट्रैफिक (One-Way Traffic) नियम लागू किए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस मामले में आदेश जारी किया गया है।
सुजान मोहिंदर रोड को मथुरा रोड तक वन-वे ट्रैफिक
यह फैसला रोड पर ट्रैफिक को कम करने और वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। इसके तहत शहर के दक्षिण-पूर्व में सुजान मोहिंदर रोड को मथुरा रोड से जोड़ने वाले खंड पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए एकतरफा यातायात नियम लागू किया है।
यातायात पुलिस उपायुक्त एस.के. सिंह ने आदेश में कहा है कि कि अगले आदेश तक सभी वाहन सुजान मोहिंदर रोड की ओर से मथुरा रोड की ओर एक ही दिशा में चलेंगे।
इस वजह से ग्रैप-4 के नियम लागू
आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रैप-4 के नियम लागू हो चुके हैं। इस नियम के तहत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले दिन पुरानी कारों और बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUCC) वाली कारों के 4,474 चालान जारी किए। स्पेशल सीपी (ट्रैफिक) अजय चौधरी के मुताबिक, 15 नवंबर से जीआरएपी-III लागू किया गया था। तब से 14,068 पीयूसीसी चालान जारी किए गए हैं और 448 ओवरएज या एंड-ऑफ-लाइफ (ELV) पेट्रोल और डीजल वाहनों को जब्त किया गया है।
AQI क्या है….??
उल्लेखनीय है कि 0-50 AQI लेवल को बेहतर माना जाता है। लेकिन दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के आसपास पहुंच गया है। यानी पॉल्यूशन का स्तर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। ये 30 से ज्यादा सिगरेट पीने के बराबर जहर है।