युवक ने लिव-इन में रही गर्लफ्रेंड के 50 टूकड़े कर जंगल में फेंका, जाने आगे की पूरी घटना!

Jhharkhand News: झारखंड से एक दिल दहला देने वाली घटना. जहां दिल्ली की श्रद्धा वॉल्क्र जैसा मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने लिव इन में रह चुकी गर्लफ्रेंड की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद शव के 50 टूकड़ें पर उन्हें जंगल में जानवरों के खाने के लिए फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

Scroll to Top