रक्षाबंधन से लेकर हरियाली तीज तक, देखें अगस्‍त महीने के व्रत-त्‍योहारों की लिस्‍ट..

हिंदू धर्म में हर महीने में कोई ना कोई महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार पड़ता है लेकिन सावन का महीना तो इस मामले में विशेष होता है. भगवान शिव को समर्पित यह महीना पूजा-पाठ के लिए जितना विशेष है, उतना ही व्रत-त्‍योहार के मामले में है. सावन में हरियाली तीज, रक्षाबंधन, नागपंचमी जैसे अहम पर्व पड़ते हैं. इसके साथ ही कई महत्‍वपूर्ण तिथियां भी पड़ती हैं, जिसमें पूजा-पाठ करना बहुत लाभ देता है. इस बार तो सावन महीने में ही अधिकमास पड़ रहा है, इस कारण मासिक शिवरात्रि, चतुर्थी, प्रदोष जैसी तिथियां दोगुनी बार पड़ेंगी. सावन महीना 4 जुलाई से 31 अगस्‍त तक है. आइए जानते हैं कि इस दौरान अगस्‍त महीने में कौनसे महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार पड़ रहे हैं.

अगस्त महीने में कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. 14 अगस्‍त को सावन महीने की दूसरी मासिक शिवरात्रि भी मनाई जाएगी. इसमें 19 अगस्‍त 2023 को हरियाली व्रत पड़ रहा है. इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्‍य के लिए और कुंवारी लड़कियां मनचाहा वर पाने के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इसके बाद 21 अगस्‍त 2023 को नागपंचमी मनाई जाएगी. इस दिन नागदेवता की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. वहीं भाई-बहन के पवित्र रिश्‍ते का पर्व रक्षाबंधन 31 अगस्‍त 2023 को मनाया जाएगा