सीजी न्यूज: छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए बेहद खास बात है राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल में नौकरी पाने का शानदार मौका। इन विभिन्न विज्ञप्तियों की भर्ती के लिए। सीनियर रेजिडेंट (गैर व्यावसायिक) के 82 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
और पढ़ें: 55 रुपये के किराये के कमरे में रहते थे आर्य खान देखें
“”आवेदन प्रक्रिया””
अभ्यर्थी एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर प्रतियोगी आवेदन कर सकते हैं।
अब्दुल्ला के पास आज 22 और कल 23 अगस्त को आखिरी मौका है। जिसके बाद अगली वॉक-इन-इंटरव्यू वेबसाइट की तारीख एम्स राजपूत की आधिकारिक घोषणा की जाएगी
उत्तर का विवरण
यूआर- 17 पद
ओबीसी- 29 पद
एससी- 22 पद
एसटी- 8 पद
ईडब्ल्यूएस- 6 पद
आयु सीमा :-
अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
Sc/St के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष और Obc उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट ।
उम्मीदवारों की योग्यता :
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री अर्थात एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा
चयनित होने से पहले उम्मीदवार के पास डीएमसी/डीडीसी/एमसीआई/राज्य पंजीकरण ।
आवेदन शुल्क:
इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।
सैलरी क्या होंगी??
सैलरी के तौर पर लेवल-11 के तहत मंथली सैलरी 67700 रुपये मिलेगा।
Read more:Cg News: अब छत्तीसगढ़ की अस्पतालों में तैनात होंगे बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी, ये हैँ सरकार की योजना
भर्ती प्रक्रिया :-
चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी। इंटरव्यू के समय अपने आवेदन के साथ डिग्री, प्रमाण, मार्कशीट, आयु प्रमाण और जाति प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के सभी प्रासंगिक मूल डॉक्यूमेंट्स साथ लाने होंगे।