रायगढ़-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन में लगी आग, स्टेशन में मची हड़कंप

CG News छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार को रायगढ़-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन में आग लग गई। मेमू ट्रेन रायगढ़ से छूटकर आज सुबह करीब 9 बजे खरसिया पहुंची थी। यहां ट्रेन रुकते ही कुछ लोगों ने इंजन के ऊपर धुआं उठते देखा। वहां चिंगारी भी उठ रही थी। ये देखकर स्टेशन में हड़कंप मच गया। वहीं रेलयात्रियों के बीच भी अफरातफरी मच गई

रायगढ़-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन में लगी आग, स्टेशन में मची हड़कंप
रायगढ़-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन में लगी आग, स्टेशन में मची हड़कंप

घटना की सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी गई। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। इसके बाद खरसिया स्टेशन में ट्रेन को करीब एक घंटे तक रुकना पड़ा रेलवे के एआरएम एम. एम. लाल ने बताया कि इंजन में खराबी के कारण आग लगी थी। खरसिया में आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन का इंजन बदल दिया गया।

 

महीनेभर भी हुआ था रेल हादसा

 

एक महीने पहले भी राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर कोरबा से इतवारी जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई थी। हादसा तड़के 3.45 के करीब हुआ था, जब सभी लोग सो रहे थे।

 

Also Read छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस से पार्टी में मारपीट, जानिए पूरी बात

हफ्तेभर पहले 17 डिब्बे पटरी से उतरे थे

 

CG News हफ्तेभर पहले भी बिलासपुर से चांपा जा रही मालगाड़ी के 17 डिब्बे जांजगीर-चांपा में पटरी से उतर गए थे। जिसके कारण अधूरे डिब्बों के साथ मालगाड़ी चांपा जंक्शन पहुंची थी। दो बोगियों के बीच की ज्वाइंट (कप्लिंग) टूटने से 17 बोगियां एक-दूसरे से अलग हो गई।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज