महाराष्ट्र के रायगड में भारी बारिश के बाद भूस्खलन की बड़ी घटना सामने आई है. देर रात हुए बड़े हादसे में 30 से ज्यादा परिवार के मलबे में दबे होने की आशंका है. हादसा खालापुर इलाके में हुआ है, जहां आदिवासियों का गांव इरशालवाड़ी स्थित है. गांव में आदिवासी समुदाय के 48 घर हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि 5-6 घर इस हादसे की जद में आने से बच गए. अबतक पांच लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. मलबे में दबे 100 से ज्यादा लोगों में 75 को रेस्क्यू कर लिया गया है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर यह जानकारी दीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मौके पर पहुंच रहे हैं. घटनास्थल के पास कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. रायगड एसपी रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. मौके पर एनडीआरएफ की दो टीमें तैनात हैं. दो अन्य टीमें मौके पर भेजी गई है. स्थानीय लोग और एनजीओ भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं. महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. गुरुवार को मौसम विभाग ने रायगड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है