● *आरोपी पर रायपुर के दो थानों में भी धोखाधड़ी का अपराध दर्ज होने की मिली जानकारी*….
*रायगढ़* । रायगढ़ के सिविल कान्ट्रेक्टर सुनील श्रीवास्तव से उसके परिचित पवन जायसवाल द्वारा धोखाधड़ी कर फायनेंस की 18 मोटर सायकल बेचकर 14-15 लाख रूपये हड़प लिया था। कोतवाली थाने में सुनील श्रीवास्तव के आवेदन पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर आरोपी को रायपुर सेन्ट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट में लेकर सीजेएम कोर्ट रायगढ़ में पेश किया गया है । *आरोपी पवन जायसवाल पिता शंकरलाल जायसवाल उम्र 41 साल रायगढ़ हाल मुकाम न्यू राजेन्द्रनगर रायपुर* के विरूद्ध *दिनांक 27.11.2022 को* सुनील श्रीवास्तव पिता स्व. लखन लाल श्रीवास्तव उम्र 47 वर्ष निवासी कोतरारोड प्रणामी मंदिर रायगढ़ द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि पवन जायसवाल निवासी न्यू राजेन्द्रनगर रायपुर इनके यहां रायगढ़ आता जाता था, उसने बताया था कि रायपुर के शो रूम से कम कीमत पर बी एस 4 वाहन जो कि मार्च में बंद हो रहा है . इसलिए कम्पनी कम कीमत पर विक्रय कर रही है । उसके भरोसे में आकर सुनील 7-8 दुपहिया वाहन क्रय के लिए उसके मिल्क बार फर्म के एक्सिस बैंक के खाता में नगद राशि जमा कराया । उसके बाद पवन जायसवाल 7-8 वाहन को रायगढ़ भेजवाया गया परन्तु उसके द्वारा वाहन के कागजात नहीं भेजवाया गया । बार बार कागजात मांगने पर पवन टाल मटोल कर रहा था, बाद में सुनील को पता चला कि जो वाहन पवन ने सुनील को बेचा था वे किसी अन्य के नाम से पंजीकृत तथा फायनेंस की है । तब पवन जायसवाल की खोजबिन किया तो पता चला कि वह रायपुर जेल में है । कोतवाली पुलिस द्वारा सुनील श्रीवास्तव के आवेदन पर *धारा 420 IPC* का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी के रायपुर जिले के थाना तेलीबांधा एवं थाना राजेन्द्रनगर के धोखाधड़ी के प्रकरणों में केन्द्रीय जेल रायपुर में निरूद्ध होने की जानकारी होने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा तत्काल थाने से उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया के हमराह स्टाफ रायपुर भेजा गया। कोतवाली की टीम द्वारा आरोपी को रायपुर केन्द्रीय जेल से प्रोडक्शन वारंट में प्राप्त कर रायगढ़ सीजेएम कोर्ट में पेश कर 14 दिवस न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है । जल्द ही मामले का चालान कोतवाली पुलिस द्वारा पेश किया जावेगा ।