Raigarh News : रायगढ़ में नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को लेकर जारी डायवर्सन रूट प्लान

Raigarh News । यातायात पुलिस द्वारा नवरात्रि एवं दशहरा पर्व दौरान जिला मुख्यालय में बढ़ते हुए यातायात दबाव को दृष्टिगत रखते हुए आमजन एवं वाहन चालकों को सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान करने की ओर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के निर्देशानुसार #यातायात पुलिस द्वारा दिये गये यातायात पॉइंट एवं मार्गों को डायवर्सन एवं एकांगी मार्ग के रूप में संचालित किया जा रहा है । आमजन से रायगढ़ पुलिस अपील करती है कि असुविधा से बचने के लिए यातायात पुलिस रायगढ़ का पूर्णरूपेण सहयोग करें ।

 

*चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित*-

दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक

1 हंडी चौक

2 सुभाष चौक

3 सारंगढ़ चौक

 

Also Read Raigarh News: एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर कोयले चोरी में संलिप्त इंटरस्टेट गिरोह पर कार्यवाही

 

*एकांगी मार्ग*-

raigarh News 1 रेलवे स्टेशन से चक्रधर नगर की ओर जाने वाली यातायात गांधी प्रतिमा चौक से होते हुए सुभाष चौक गद्दी चौक पैलेस रोड होते हुए कोस्टापारा तिराहा नरसिंह मंदिर होते हुए शहीद चौक निकलकर गंतव्य की ओर जाएगी एवं

2 चक्रधर नगर से आने वाली यातायात सीधे सारंगढ़ चौक से सुभाष चौक से टर्न लेते हुए गांधी प्रतिमा होते हुए रेलवे स्टेशन जा सकेगी।

 

आवश्यकतानुसार माल धक्का रोड का उपयोग किया जा सकता है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज