रायपुर। कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार राजीव शुक्ला सोमवार को राजधनी रायपुर पहुंचे। माना एयरपोर्ट में कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राजीव शुक्ला ने कहा कि वह छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करेंगे। भाजपा की प्रदेश इकाई की ओर से किए जा रहे बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि उनके भी नेता दूसरे राज्यों से चुनकर राज्यसभा में जा रहे हैं। भाजपा इसी प्रकार की गलत बयान बाजी करती है। बता दें कि राजीव शुक्ला मंगलवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।