लॉन्च से पहले Tata Punch EV तस्वीरें आई सामने; जानें कीमत और फीचर्स …

टाटा मोटर्स अपनी माइक्रो एसयूवी- पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने की तैयारी कर रही है. ऑल न्यू टाटा पंच ईवी इस त्योहारी सीजन के दौरान भारत में लॉन्च की जा सकती है. फिलहाल, इसे आधिकारिक डेब्यू से पहले एक बार फिर से रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. लेटेस्ट स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि टाटा पंच ईवी में आईसीई मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचर्स होंगे. इसके इंटीरियर में कई चीजें टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा.

फीचर्स

 

पंच ईवी में 360-डिग्री कैमरा भी मिलेगा, क्योंकि तस्वीरों में विंग मिरर पर कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है. फिलहाल, टाटा मोटर्स के लाइन-अप में केवल हैरियर और सफारी में ही 360-डिग्री कैमरा मिलता है. साथ ही इसमें नेक्सन ईवी मैक्स की तरह एक रोटरी ड्राइव सिलेक्टर और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी मिलने की संभावना है. पंच ईवी के टेस्टिंग मॉडल में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिला है. लेकिन कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल को 10.25-इंच टचस्क्रीन के साथ पेश कर सकती है.

 

 

पंच ईवी में टाटा मोटर्स के जिपट्रॉन पावरट्रेन मिलने की संभावना है जिसमें एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी के सात एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर देखने को मिलेगा. हालांकि, इसके बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर की डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है. इसमें एक से अधिक बैटरी पैक के विकल्प देखने को मिल सकते हैं.

Scroll to Top