गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल के जरिए सहारा में निवेशकों के फंसे पैसे वापस मिलेंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस दौरान कहा, “चार सहकारी समितियों का सारा डेटा ऑनलाइन है, यह पोर्टल 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को खुद को रजिस्टर करने में मदद करेगा, इससे उनका पैसा वापस मिलेगा और ऐसा 45 दिनों के भीतर होगा।”
दरअसल देशभर के लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं, इस पोर्टल के लॉन्च होने से निवेशकों को उम्मीद जगी है कि उनके निवेश किए हुए पैसे अब वापस मिल जाएंगे।
क्या है सहारा रिफंड पोर्टल?
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं द्वारा वैध दावे पेश करने के लिए मंगलवार को ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च किया है। 29 मार्च को सरकार ने कहा था कि सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को 9 महीने के भीतर पैसा लौटाया जाएगा।जिसमें सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज (सीआरसीएस) को ट्रांसफर करने का निर्देश दिया गया था।