वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले वॉर्मअप मैचों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वॉर्मअप मुकाबलों की शुरुआत 29 सितंबर से होगी. पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गुवाहटी में खेला जाएगा. भारतीय टीम दो वॉर्मअप मैच खेलेगी, जिसमें पहला 30 सितंबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ और दूसरा 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा.
पहले दिन यानी 29 सितंबर को कुल तीन मैच खेले जाएंगे, जिसमें श्रीलंका-बांग्लादेश के अलावा साउथ अफ्रीका-अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड-पाकिस्तान के मैच होंगे. अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच तिरूवनंतपुरम में होगा, जबकि पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला हैदराबाद में होगा. टीम इंडिया अपना पहला वॉर्मअप इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहटी में और नीदरलैंड्स के खिलाफ दूसरा तिरूवनंतपुरम में खेलेगी. आखिरी अभ्यास मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में 3 अक्टूबर को होगा.