रायगढ़।विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ पूर्वांचल के ग्राम सियारपाली निवासी
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता नाजिर के पिताजी भूतपूर्व शिक्षक शमशेर खान के
निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने उन्हें
अपनी श्रद्धांजलि दी है।अपने शोक संदेश में विधायक ने कहा कि स्व.खान
बेहद ही मिलनसार,सरल स्वभाव व अनुशासन प्रिय शिक्षक थे।उनका निधन उनके
परिवार के साथ साथ शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।मैं दिवंगत की
आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं और भगवान उन्हें अपने
श्री चरणों में जगह दें इसकी भी कामना करता हूं।विधायक श्री नायक सोमवार
को स्व.खान के सियारपाली निवास पहुँचकर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित
कर अपनी श्रद्धांजलि दी।इस दौरान शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात कर
उन्हें ढांढ़स बंधाया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रायगढ़ पूर्वांचल ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष
वासु प्रधान,विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता,सियारपाली सरपंच अनवर
हुसैन,जामगांव सरपंच अमिताभ गुप्ता,रवि गुप्ता,सहित अन्य मौजूद थे।