वृद्ध पत्नी की टांगी से मारकर हत्या, पत्नीहंता गिरफ्तार

Raigarh News । परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ उईके, प्रभारी थाना लैलूंगा के नेतृत्व में कल दिनांक 16.09.2022 को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घियारमुडा में वृद्ध पत्नी को टांगी से मारकर हत्या के आरोपी जीयतराम चौहान (65 वर्ष) को लैलूंगा पुलिस घटना की सूचना के तत्काल बाद ग्राम घियारमुडा सुकवासुपारा पहुंचकर शव पंचनामा, पोस्टमार्टम कार्यवाही कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे हत्या के अपराध में आज न्यायिक अभिरक्षा में घरघोड़ा न्यायालय भेजा गया है ।

● *आरोपी पत्नी के बिना बताये दूसरे गांव चले जाने से था नाराज, लैलूंगा के ग्राम घियारमुडा की घटना*…..

 

वृद्ध पत्नी की टांगी से मारकर हत्या, पत्नीहंता गिरफ्तार
वृद्ध पत्नी की टांगी से मारकर हत्या, पत्नीहंता गिरफ्तार

 

जानकारी के अनुसार कल दिनांक 16.09.2022 के सुबह ग्राम घियारमुडा का कोटवार भोगीराम चौहान थाना लैलूंगा में सूचना दिया कि ग्राम घियारमुडा सुकवासुपारा में रहने वाली राधा चौहान पति जीयतराम चौहान उम्र करीब 60 वर्ष का शव उसके घर आंगन पर पड़ा है जिसे उसके पति जीयतराम चौहान टांगी से मारकर हत्या कर दिया है । सूचना पर डीएसपी (प्रशिक्षु) सौरभ उईके, थाना प्रभारी लैलूंगा पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ को सूचना से अवगत कराकर तत्काल थाने के स्टाफ के साथ ग्राम घियारमुडा सुकवासुपारा पहुंचे । जहां मृतिका राधा चौहान का शव उसके घर आंगन में पड़ा था । सूचनाकर्ता ग्राम कोटवार भोगीराम चौहान के रिपोर्ट पर मौके पर मर्ग एवं हत्या का अपराध आरोपी जीयतराम चौहान, साकिन ग्राम घियारमुडा सुकवासुपारा थाना लैलूंगा के विरूद्ध दर्ज कर शव पंचनामा कार्यवाही पश्वात शव को पोस्ट मार्टम के लिये रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से मृतिका तथा आरोपी के खून लगे कपड़े, घटना में प्रयुक्त टांगी व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य विधिवत जप्त कर डीएसपी सौरभ उईके एवं स्टाफ द्वारा गांव में घेराबंदी कर आरोपी जीयतराम चौहान को हिरासत में लेकर थाना लाया गया ।

Also Read।  मुख्यमंत्री के प्रति सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आभार व्यक्त किया

 

Raigarh News  घटना के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर *आरोपी जीयतराम चौहान पिता स्व. झनकराम चौहान उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम घियारमुडा सुकवासुपारा* बताया कि 3-4 दिन पहले इसकी पत्नी राधा चौहान (मृतिका) उसे बिना बताये कहीं चली गई थी । वापस आने पर दोनों के मध्य इसी बात को लेकर झगड़ा विवाद हुआ और दिनांक 16/09/2022 के सुबह फिर दोनों के बीच लडाई झगडा हुआ जिसमें जीयतराम चौहान घर के टांगी से राधा चौहान के सिर, पीठ में मार दिया जिससे राधा चौहान फौत हो गयी । आरोपी को थाने में पंजीबद्ध *अप.क्र. 271/2022 धारा 302 IPC* में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । पुलिस की त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी लैलूंगा सौरभ उईके डीएसपी (प्रशिक्षु), उप निरीक्षक बी.एस. पैंकरा, आरक्षक नेहरू राम उरांव, राजू तिग्गा, चमारसाय भगत और महिला आरक्षक लीलावती की अहम भूमिका रही है ।

https://chat.whatsapp.com/IaqiPo3fcerD1qZMCk6CBu

 

Scroll to Top