वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया में अचानक इस दिग्गज की हुई एंट्री…

12 जुलाई से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के बाद 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले भी खेले जाने हैं. भारतीय सेलेक्टर्स ने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इसी बीच टीम इंडिया में एक दिग्गज की एंट्री हुई है. ये दिग्गज भी वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के साथ जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसकी घोषणा भी कर दी है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व सचिव और केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज (Jayesh George) को आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का मैनेजनर नियुक्त किया है. जयेश इससे पहले भी यह भूमिका निभा चुके हैं. जयेश जॉर्ज (Jayesh George) सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए भी बोर्ड के संयुक्त सचिव रह चुके हैं.

16 जुलाई: पहला टेस्ट मैच, डोमिनिका

20-24 जुलाई: दूसरा टेस्ट मैच, त्रिनिदाद

27 जुलाई: पहला ODI, बारबाडोस

29 जुलाई: दूसरा ODI, बारबाडोस

1 अगस्त: तीसरा ODI, त्रिनिदाद

3 अगस्त: पहला टी20, त्रिनिदाद

6 अगस्त: दूसरा टी20, गुयाना

8 अगस्त: तीसरा टी20, गुयाना

12 अगस्त: चौथा टी20, फ्लोरिडा

13 अगस्त: 5वां टी20, फ्लोरिडा

Scroll to Top