शहनाज-गुरु रंधावा का वीडियो वायरल
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Video Viral) वायरल वीडियो में ग्रीन कलर के खूबसूरत आउटफिट को पहने दिखाई दे रही हैं. यह एक स्ट्रेट शॉल्डर लेस आउटफिट है. साथ ही शहनाज ने लाइट सटल मेकअप कैरी किया है और अपने बालों को जूड़ा करके बांधा है. वहीं गुरु रंधावा भी बोटल ग्रीन कलर की जैकेट पहने शहनाज के साथ रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं. शहनाज गिल और गुरु रंधावा (Guru Randhawa New Song) का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.
गुरु रंधावा ने पूछा ये सवाल
Shehnaaz Gill and Guru Randhawa Video Viral गुरु रंधावा (Guru Randhwa Shehnaaz Gill Video) ने अपना और शहनाज के डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस से एक सवाल कर डाला है. गुरु ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- ‘पाई गईयां शामां ने…मेरी फेवरेट शहनाज गिल…क्या हमें एक वीडियो साथ करना चाहिए.’ गुरु रंधावा के इस सवाल पर फैंस उन्हें ‘हां’ में जवाब दे रहे हैं तो कुछ कमेंट कर रहे हैं, ‘क्या जोड़ी है…’ वहीं कुछ लिख रहे हैं ‘राम मिलाई जोड़ी…’