शा.उ.मा.वि.चक्रधर नगर, रायगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 73 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह।।

 

आज दिनाँक 26 जनवरी 2022 को श्री राहुल शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिला कांग्रेस कमेटी, रायगढ़) एल्डरमैन व अध्यक्ष शाला विकास समिति शा.उ.मा.वि.चक्रधर नगर,रायगढ़ के मुख्य आतिथ्य व श्री पंकज कंकरवाल पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम, रायगढ़ की अध्यक्षता में शा.उ.मा.वि.चक्रधर नगर, रायगढ़ में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा झंडा फहराया गया और झंडा सलामी व राष्ट्रगान का गायन के पश्चात अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया।

प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने अपने स्वागत उद्बोधन में राष्ट्रीय पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री पंकज कंकरवाल ने अपने उद्बोधन में आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताते हुए युवा पीढ़ी को देशहित में आगे आने को कहा।

मुख्य अतिथि श्री राहुल शर्मा ने इस अवसर पर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है। तीसरी लहर के पश्चात जीवन सामान्य होने की आशा जताई और मुख्यमंत्री महोदय द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास कार्यों से उपस्थित जन समुदाय को अवगत कराया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के श्री लीनू जॉर्ज (जिला महामंत्री),श्री मंतोष परमानिक (जिला उपाध्यक्ष), श्री विजय अम्बवानी (जिला संयुक्त महामंत्री), श्री अनिल साहू(जिला संयुक्त महामंत्री), श्री अनिल साव (जिला संयुक्त महामंत्री), श्री मुकेश बरेठ (जिला संयुक्त सचिव), श्री आकाश बनर्जी (वरिष्ठ कार्यकर्ता) व विद्यालय के समस्त शिक्षक / शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता शैलेन्द्र नन्दे व आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक मनोज पटेल ने किया।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज