रायगढ़, 14 जून 2022/ रायगढ़ जिले में 16 जून को शासकीय नटवर स्कूल प्रांगण में जिला स्तरीय विकासखंड व संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव-2022 वृहद स्तर पर मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 16 जून 2022 को अपरान्ह 2 बजे से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश के जिलों के बच्चों से सीधे ऑनलाइन जुड़ेंगे और प्रदेश के किसी भी जिले के बच्चे से सीधे ऑनलाइन मॉनिटर के माध्यम से वार्तालाप करेंगे। इस बार का शाला प्रवेशोत्सव ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड पर संचालित होगा। जिले में शाला प्रवेशोत्सव का उक्त कार्यक्रम जिला, विकासखंड, संकुल एवं प्रत्येक विद्यालय स्तर पर पूरे उत्साह के साथ आयोजित किए जाने व शासन के साथ-साथ समाज के सभी प्रबुद्ध जनों, शिक्षित महिलाओं, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों, अभिभावकों, शिक्षकों तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं की सहभागिता व सहयोग की अपील की गयी है।
तिलक-वंदन कर नौनिहालों का होगा स्वागत
शाला प्रवेशोत्सव-यानि उत्सव नौनिहालों के प्रवेश का जिसे नई ऊर्जा और आनंद के साथ मनाया जाना है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु शाला प्रवेशोत्सव के इस वृहद कार्यक्रम में नवागत नौनिहालों का तिलक-वंदन कर स्वागत करते हुए उन्हें नि:शुल्क गणवेश एवं पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। स्कूल चले हम अभियान के तहत विद्यालयीन स्तर पर नि:शुल्क गणवेश वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण, मध्यान्ह भोजन, साइकिल वितरण, छात्रवृत्ति वितरण आदि योजनाओं के माध्यम से शिक्षा को प्रोत्साहित करने का यह पुनीत प्रयास हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जारी रहेगा।