Pitru Paksha Niyam: श्राद्ध या पितृ पक्ष के दौरान शुभ काम करने की मनाही की गई है. आज 10 सितंबर से पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष शुरू हो रहे हैं. जबकि इससे पहले 8 और 9 सितंबर 2022 की मध्यरात्रि से पंचक प्रारंभ हो चुके हैं. हिंदू धर्म और ज्योतिष पितृ पक्ष और पंचकों के दौरान कोई भी शुभ काम करने की मनाही की गई है. श्राद्ध के 15 दिन और पंचकों के 5 दिनों के दौरान किए गए शुभ काम भी अशुभ फल देते हैं. लिहाजा इस दौरान कुछ खास काम करने से बचें.
न करें शुभ काम
अगले 15 दिनों तक कोई भी शुभ कार्य जैसे- गृह प्रवेश, घर-गाड़ी-गहने खरीदना, मुंडन, शादी-विवाह, नए काम की शुरुआत आदि न करें. दरअसल, पंचकों में किए गए शुभ काम अशुभ फल देते हैं. यहां तक कि मृत्यु के लिए भी पंचकों को अशुभ माना गया है क्योंकि रावण का वध भी पंचकों में ही हुआ था. इसलिए पंचकों में मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के दौरान विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं. वहीं पितृ पक्ष या श्राद्ध का समय पूर्वजों के प्रति सम्मान प्रकट करने का होता है और यह जताने का होता है कि हम उनके बिना दुखी हैं. लिहाजा इस दौरान जश्न मनाना उचित नहीं है. इससे पितृ नाराज हो जाते हैं. लिहाजा 25 सितंबर तक कुछ काम न करें.
Also Read। T20 वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों को कप्तान रोहित नहीं देंगे जगह, जानिए कैन है बो 3 प्लेयर
Pitru Paksha Niyam– कोई भी शुभ कार्य न करें. ना ही नए काम की शुरुआत करें.
– पंचकों के दौरान घर की छत डलवाना, लकड़ी का सामान खरीदना, ईंधन इकट्ठा करना अशुभ होता है. ये काम न करें.
– तामसिक भोजन- लहसुन, प्याज, मांसाहार का सेवन न करें. ना ही कोई नशा करें.
– दाढ़ी बनवाना, बाल कटवाना, सौंदर्य के सामान खरीदना भी अच्छा नहीं माना जाता है.
– नए कपड़े, गहने, गाड़ी, घर आदि ना ही खरीदना चाहिए और ना ही बुक करना चाहिए.