Asia cup 2022 भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) की बेहतरीन बल्लेबाजी और प्रमोद मधुशन (Pramod Madushan) की बेहतरीन गेंदबाजी ने श्रीलंका को एशिया का नया चैंपियन बनाया. टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में (Asia Cup 2022) श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया. टीम ने छठी बार टूर्नामेंट का खिताब जीता. भानुका राजपक्षे के नाबाद 71 रन के सहारे श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 170 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 10 विकेट पर 147 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के पास 2012 के बाद खिताब जीतने का अच्छा मौका था. लेकिन टीम ऐसा करने में विफल रही.

Also Read मुख्यमंत्री को नवाखाई ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम का मिला न्योता
Asia Cup 2022 लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान बाबर आजम सिर्फ 5 रन बना सके. वहीं फखर जमां शून्य पर आउट हुए. दोनों का विकेट प्रमोद मधुशन को मिला. इसके बाद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला. इफ्तिखार 31 गेंद पर 32 रन बनाकर मधुशान का तीसरा शिकार हुए. फिर नवाज 9 गेंद पर 6 रन बनाकर चमिका करुणारत्ने का शिकार हुए.